दादरी उपमंडल के गांव छपार में एक शख्स के खुदकुशी का मामला सामने आया है। बिजेंद्र नाम के शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। बिजेंद्र मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, उसकी पत्नी अंजू ने ससुराल वालों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। बिजेंद्र की पत्नी के मुताबिक उसके ससुर और परिवार के दूसरे सदस्य अक्सर बिजेंद्र के साथ मारपीट करते थे। पुलिस ने अंजू के बयान पर बिजेंद्र के पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।