बारिश का मौसम शुरु होने वाला है। ऐसे में भारी बारिश की स्थिति से निपटने के लिए रोहतक में बाढ़ राहत शिविर लगाया गया है। शिविर में अधिकारियों को बाढ़ के वक्त के हालातों से निपटने के लिए गुर सिखाएं जा रहे हैं। ये शिविर चार दिन तक चलेगा। शिविर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और हरियाणा बाढ़ राहत के अधिकारी ट्रेनिंग ले रहे हैं। आपको बात दें कि साल उन्नीस सौ पिच्चानवे में रोहतक में आई बाढ़ की वजह से कई गांव डूब गए थे। भविष्य में ऐसी किसी भी तरह की आपदा से बचने के लिए प्रशासन खुद को पहले ही तैयार कर रहा है।