बिजली की किल्लत से परेशान गोहाना हुडा सेक्टर 7 के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली महकमे के अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से सेक्टर सात में बिजली की किल्लत बनी हुई है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ओवरलोड होने की वजह से यहां लगे ट्रांसफर्मर का फ्यूज दिनभर में कई बार उड़ जाता हैं। वहीं, बिजली महकमे के अधिकारी जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कह रहे हैं।

By admin