गठवाला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत सिंह मलिक मंगलवार को जींद में पत्रकारों से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि मलिक खाप जल्द ही दिल्ली में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव कराने के लिए प्रदर्शन करेगी। उन्होंने साफ कहा कि जब तक इस एक्ट में बदलाव नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा और इसके लिए सभी खापों की मदद ली जाएगी। बलजीत मलिक ने सोनीपत के आहुलाना गांव में 16 जून को मलिक खाप की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें देश भर से मलिक गौत्र के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

By admin