हरियाणा कोअपरेटिव एपेक्स बैंक के कर्मचारियों ने मंगलवार को फिर अपनी मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मांग ना माने जाने पर कर्मचारियों ने 17 जून से भूख हड़ताल का एलान किया है। हर्को बैंक कर्मचारियों की मांगों का नेशनल बैंक कर्मचारी यूनियन चंडीगढ़ ने भी समर्थन किया है। मंगलवार को गेट प्रदर्शन में शरीक हुए यूनियन के महासचिव ने कहा कि यदि बैंक प्रबंधन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो भी इनके समर्थन देने से कोई गुरेज नहीं करेंगे।