रतिया के भरपूर गांव में 25 साल के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रामू का गांव के ही छह युवकों के साथ विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर कल शाम उन लोगों ने रामू की पीट पीट कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस ने छह आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।