वन विभाग की अनदेखी की वजह से प्रदेश के हर्बल पार्कों बदहाल होते जा रहे हैं। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी ये पार्क दयनीय हालत में हैं। कुछ में औषधीय पौधों के नाम पर चंद पौधे लगा दिए गये हैं तो कुछ में उद्घाटन पत्थर लगाने के बाद और कुछ हुआ ही नहीं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा ने साल दो हजार नौ में इंद्री में हर्बल पार्क का नींव पत्थर रखा था। आज इंद्री का ये हर्बल पार्क अपनी बेकद्री का रोना रो रहा है। कुरुक्षेत्र पिहोवा रोड पर बने अर्जुन हर्बल पार्क की हालत भी बेहद खस्ता है।