समालखा में कई लाभार्थियों को अब तक महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट नहीं मिले हैं। प्रदेश सरकार ने करीब पांच साल पहले महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत एससी, बीसी वर्ग और बीपीएल परिवारों को सौ-सौ गज के प्लाट देने की घोषणा की थी। इस योजना के लागू होने पर यहां करीब सवा तीन सौ लोगों को सूची में शामिल किया गया था। करीब डेढ़ साल पहले सवा दो सौ के करीब एससी वर्ग के लोगों को प्लाटों की रजिस्ट्री दे दी गई। लेकिन उसके बाद से आज तक ना तो बाकी लोगों को रजिस्ट्री दी गई और ना ही रजिस्टर मिलने वाले को प्लॉटों का कब्जा दिलाया गया। इसको लेकर लोगों में काफी रोष है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वो जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे।

By admin