हांसी पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से छह मवेशी बरामद किए हैं। मवेशियों को हिसार के सातरोड गांव से चोरी किया गया था। आरोप है कि मवेशियों को बेचने के लिए यूपी ले जाया जा रहा था। बीती रात मवेशी चोर गिरोह के दो सदस्य करीब आधा दर्जन चोरी की भैंसों को लेकर पेटवाड़ नहर की पटरी से जा रहे थे। तभी देपल रोड पर खेतों में रहने वाले कुछ किसानों की नजर उन पर पड़ी। जब इन किसानों ने उनसे इन मवेशियों के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ठीक से जवाब नहीं दे पाए। शक होने पर किसानों ने इस मामले की जानकारी हांसी शहर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मवेशी चोर गिरोह के दोनों सदस्यों को काबू कर लिया।