पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडी के एक आढ़ती से पचास लाख रूपए की फिरोती मांगी गई है। ये फिरौती आढ़ती से खत के जरिए मांगी गई। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में हैरान करने वाली बात ये है फिरौती मांगने वाला शख्स करनाल जेल में बंद है। वहीं मामले की सूचना पुलिस आढ़ती की सुरक्षा दे दी गई और फिरौती मांगने वाले के खिलाफ प्रॉडक्शन वॉरेंट जारी कर दिया है।

By admin