कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने अलग-अगल कोर्सों की फीस को बढ़ा दिया है। इस बढ़ौतरी से छात्र नाराज हैं। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी का बजट कम हो गया..और यूनिवर्सिटी इसका बोझ छात्रों पर डाल रही है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि इससे शिक्षा पर काफी असर पड़ेगा और छात्राओं की संख्या भी कम हो सकती है। वहीं यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि फीस में मामूली बढ़ौतरी की गई है.. और पिछले पंद्रह सालों में पहली बार फीस बढ़ाई गई है।