झज्जर पुलिस की स्पेशल सैल ने ढाकला गांव के पास से एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर दस हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है। आपको बता दें कि साल 2011 में हुए सोमबीर ढाकला मर्डर केस में मुख्य आरोपी है.. और पुलिस के मुताबिक सोमबीर हत्याकांड के मामले में मुख्य गवाह को मारने की योजना थी।