प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की नियुक्तियों खड़े हुए बवाल के बाद ,अब स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने सफाई दी है। मंत्री जी का कहना है कि उन्होंने लोगों की शिकायते मिलने पर सीएमओ को सस्पेंड किया गया है। जबकि भर्ती प्रक्रिया पर लग रहे आरोप निराधार है। लेकिन चयनित उम्मीदवारों का कहना है कि सीएमओ ने जो लिस्ट तैयार की थी.., वो स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक नहीं थी। उनका कहना है कि इसलिए सीएमओ को सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि एन आर एच एम के तहत पन्द्रह मई को विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगें थे। इसी भर्ती की लिस्ट जारी होने के बाद सीएमओ को निलंबित कर दिया गया था। इस खबर को एवन तहलका हरियाणा पर दिखाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने सफाई दी है