करीब एक महीने पहले रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से अगवा हुई तीन साल की दिव्या और सात साल की पारुल को तलाशने की कोशिशें जारी हैं। तलाशी के लिए जीआरपीएफ आरपीएफ और रेल वार्डन की टीम ने लोहारू में कई बस्तियों में पहुंची। यहां कई लोगों से पूछताछ की गई। तलाशी टीम ने लोगों को जानकारी दी गई कि पुलिस को बच्चियों की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि पुलिस ने संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है। जीआरपी अंबाला के एसपी अशोक कुमार के निर्देश पर टीमों का गठन करके अन्य राज्यों में भी बच्चियों की तलाश की जा रही है।