सोनीपत के सेक्टर-15 से नौ साल के बच्चे का अपहरण करने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक कार, अनठानवे हजार रुपये और गहने बरामद किए हैं। वहीं गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो दीनबंधू यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। गौरतलब है कि इन अपहरणकर्ताओं ने पचास लाख रूपये की फिरौती मांगी थी। जिसे बच्चे के परिजनों ने सोलह लाख रूपये और पांच लाख रूपये की कीमत के गहने देकर छुड़वाया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।