सोहना के बेरका गांव में पानी निकासी को लेकर दो समुदायों में आपसी विवाद चल रहा है। दो समुदायों की लड़ाई पूरे गांव के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अधिकारी आकर इसे खुलवाते हैं लेकिन उनके जाने के बाद हालात पहले जैसे ही बन जाते हैं। दरअसल ये गली दो समुदायों के आपसी झगड़े का शिकार है..। गली का पानी जहां से नीचे की ओर जाता है वो दलित समाज के लोग हैं…. लेकिन बीच में गुज्जर समाज के लोगों के घर है…। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि गुज्जर समाज के लोग पानी को अपने घर के आगे से निकलने नहीं देते और उसे पहले ही रोक देते हैं.। उधर गुज्जर समुदाय के लोग कुछ और ही राग अलाप रहे हैं, उनका कहना है कि उनके घर गांव के निचले हिस्से में बने हैं, लिहाजा गली का पानी उनके यहां आकर रुक जाता है और उनके घरों तक में घुस जाता है। गांव का सरपंच भी मामले को लेकर खासा परेशान है… सरपंच के मुताबिक दोनों पक्ष एक बार तो उनकी बात मान लेते हैं लेकिन कुछ वक्त बाद हालात वैसे ही वापिस बन जाते हैं। वहीं इस बारे में जब पंचायत अधिकारी से बात की गई तो उन्होने कहा कि अब अर्जी आई है जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। दो समुदायों की आपसी लड़ाई से एक अच्छी खासी गली तालाब बन गई है…. लोगों को आने जाने में परेशानी तो होती ही है साथ ही वो गली में पसरी गंदगी को झेलने के लिए भी मजबूर हैं. गंदगी की वजह से इलाके में बीमारी फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है।