बहादुरगढ़ के  श्याम जी कॉम्पलेक्स में बम की सूचना मिलने से पुलिस महकमें में अफरा-तफरी मच गई। डीएसपी राजीव देसवाल ने वीटी के जरिये इस बम की सूचना दी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कॉम्पलेक्स का कोना कोना छान मारा लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। करीब आधे घंटे बाद डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को  मॉक ड्रिल की सूचना दी । डीएसपी राजीव देसवाल ने बताया कि आपात स्थितियों की तैयारी के लिये पुलिस ने ये मॉक ड्रिल की है और पुलिस हर तरह से काम करने में सक्षम है।

By admin