सरकार की नीतियों से नाराज मिड डे मील वर्कर्स ने झज्जर लघु सचिवालय परिसर में धरना दिया। सैंकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए वर्कर्स ने सरकार और विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। इन लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार मिड डे मिल वर्कर्स का शोषण कर रही है। वर्कर्स ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।