एनआईटी फरीदाबाद में सीआईए क्राईम ब्रांच की टीम ने पुलिस की नाक का दम बन चुके दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों की पहचान मुकेश उर्फ़ बाबू छपरी और दीपक गांठा के रूप में हुई है। दरअसल ये चोर संजय कालोनी इलाके में नशे की लत को पूरा करने  के लिए चोरियां करते थे। शुरूआती जांच और पूछताछ में क्राइम ब्रांच ने इन चोरो से करीब दो लाख रूपये के जेवरात भी बरामद किए हैं।

By admin