पलवल पुलिस ने किडनी चोरी करने वाले डॉक्टर को गिरफ़्तार कर लिया है। हसनपुर में प्राइवेट नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टर राज सिंह ने हसनपुर निवासी एक महिला की किडनी निकाल ली थी। ये महिला पथरी का ऑपरेशन कराने नर्सिंग होम पहुंची थी। किडनी चोरी होने का खुलासा उस वक़्त हुआ जब पेट में दर्द होने पर महिला ने फरीदाबाद के एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट में महिला की एक किडनी गायब थी। इसके बाद पीड़ित दंपति नर्सिंग होम पहुंचे तो डॉक्टर से उन्हें चुप रहने की धमकी और फिर कंपाउंडरों से उनकी पिटाई करा दी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को तो दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है… लेकिन डॉक्टर की पत्नी अभी पुलिस गिरफ़्त से बाहर है। पुलिस तीनों कंपाउंडरों को पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है।

By admin