अंबाला के गांव घसीटपुर में 1600 मकानों को बने पांच साल बीत गए, लेकिन इन्हें अभी तक आवंटित नहीं किया गया है। इन मकानों को गरीबी की रेखा से नीचे जिंदगी जी रहे लोगों को दिया जाना है, लेकिन अभी तक इन्हें गरीबों को नहीं सौंपा गया है। अब इस पर सियासत गरमाने लगी है. बीजेपी ने हुड्डा सरकार पर निशाना साधा है कि सरकार गरीबों और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ धोखा कर रही है, और उसका ये वोट हासिल करने का महज चुनावी स्टंट है। अंबाला कैंट से विधायक और बीजेपी विधायक दल के नेता अनिल विज ने कहा सरकार धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना फेल हुई है। बीजेपी ने सरकार को आडे हाथों लिया है, बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि सरकार की मंशा ही गरीबों को उनका हक दिलाने की नहीं है. उन्होंने कहा हुड्डा और सैलजा के बीच ही नहीं बन रही है, कांग्रेस सिर्फ गरीबों की हमदर्द बनने का दिखावा करती है। अंबाला के घसीटपुर में करीब पिछले पांच साल से 1600 मकान बने हुए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक गरीबों के लिए आवंटित नहीं किया जा सका है। बीजेपी ने इन मकानों के बनने पर भी सवाल उठाए हैं और सरकार की मंशा पर भी।