पृथला के गोपीखेड़ा गांव में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर पड़ोस में अपने रिश्तेदारों के घर रहने आए युवक के खिलाफ मामला दर्ज लिया। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले ने देवू ने नाबालिग को गलि में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं मामले में मुस्तैदी पुलिस ने दिखाते हुए आरोपी को गोपीखेड़ा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।