फरीदाबाद पुलिस ने अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर, पच्चीस मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरोह का सरगना सदर उर्फ़ सदरुद्दीन एक पेशेवर अपराधी है… जो मेवात का रहने वाला है। सदरुद्दीन पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से करीब डेढ़ सौ मोटरसाइकिल चुराने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी से पच्चीस मोटरसाइकिल तो बरामद कर ली हैं… और बाकियों की बरामदगी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।