रेवाड़ी से पिछले चार महीने से लापता युवक बुरी तरह जख़्मी हालत घर के पास ही पड़ा मिला। रामबास मोहल्ले के रहने वाले विशाल उर्फ विक्की को बदमाश… अधमरी हालत में उसी के घर के पास खड़ी गाड़ी के नीचे फेंककर फ़रार हो गए। विशाल की क़िस्मत अच्छी थी कि गाड़ी स्टार्ट करने से पहले उसके मालिक ने टायरों के आसपास देख लिया। विशाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया… जहां वो कोमा में बताया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि विशाल सत्ताइस फ़रवरी से लापता था।