भले ही हरियाणा खेल में अपना नाम देश में कमा रहा हो और यही जादू हरियाणा के लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा हो..लेकिन खेलों की इस दिवानगी के चलते कुछ खामियां भी सामने आ रही है इन्हीं में से एक है उम्र का कम लिखवाना। बेशक इस बात पर किसी को शायद ही संदेह हो..कि हरियाणा पूरे देश में खेल के मामले में नंबर वन स्टेट है….लोगों की खेलों की दिवानगी यहां किसी तपस्या से कम नहीं है…लेकिन इसी दिवानगी के चलते ही लोग सरकारी सिस्टम को मुश्किलों में डाल रहे है इसी का एक उद्धाहरण है अपनी उम्र कम दिखाना..क्यों चौंक गए ना…आईय़े हम बताते है कि क्या है पूरा माजरा…दरअसल लोग अपने बच्चों को खेल में भर्ती कराने के लिए जन्म के वक्त तो रजिस्ट्रेशन कराते ही नहीं…बल्कि उनकी असली उम्र लिखवाने से भी परहेज करते है..मामला केवल इतना ही नहीं है…लोग ना केवल उम्र कम दिखाते है…बल्कि आजकल लोग नाम बदलवाने को भी एक फैशन के तौर पर देख रहे हैं….जिसके चलते ही सिविल सर्जन ऑफिस में हर रोज मारामारी रहती है…खेलों को लेकर उम्र कम कराने की दिवानगी में लोग ये नहीं समझ रहे कि इसके चलते ही देश की औसत मृत्यु उम्र में गिरावट आ रही है..और देश के आकंड़ो में गड़बड़ी हो रही है…

By admin