हिसार में हजकां-भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में धरने प्रदर्शन जारी हैं। बल्लभगढ़ में हजकां-बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाने की कोशिश भी की, लेकिन मौक़े पर तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें हाइवे तक पहुंचने ही नहीं दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।