पलवल के देवली गांव में अवैध कब्ज़ों से ख़फा लोगों ने विश्राम ग्रह के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी भी की। इन लोगों का आरोप है कि ज़िला प्रशासन की मिलीभगत से गांव की पंचायती ज़मीन, हरिजन चौपाल और पशु अस्पताल पर कब्ज़ा हो रहा है। अनशन पर बैठे लोगों की मानें तो वे लोग चौपाल का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। गांववालों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन इन कब्ज़ों को नहीं हटवा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक चौपाल और अस्पताल से अवैध कब्ज़ों को खाली नहीं कराया जाता तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।