हरियाणा को शिक्षा का हब कहा जाता हैं, लेकिन यहां पर शिक्षा का स्तर बिहार से भी बुरा हो रहा है ये कहना है इनेलो नेता अभय चौटाला का। ये बवानीखेड़ा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पंहुचे। यहां पर अभय चौटाला ने शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शिक्षा में सुधार करने की बजाय इनेलो पर आरोप लगाते हैं। यहीं नहीं सरकार पर कसीदें कसते हुए अभय ने ये भी कहा कि सरकार की इन नीतियों की वजह से ही लोग अब अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना पंसद नही करते।सरकार को घेरते हुए अभय ने कहा कि जब भी कांग्रेस सरकार आती है मंहगाई को बढ़ावा मिलाता है।