गोहाना के आहुलाना गांव में रविवार को मलिक खाप की पंचायत हुई…पंचायत में दूसरे राज्यों से भी मलिक खाप से संबंध रखने वाले लोग शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता मलिक खाप के प्रधान बलजीत सिंह ने की। पंचायत में तीन मुद्दों पर फैलसा लिया गया…जिसमें पहला सह गौत्र में शादी नहीं की जाएगी…दूसरा शादी के लिए दो गोत्रों को छोड़ना जरुरी है और तीसरी दुष्कर्म और भ्रूण हत्य के आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

By admin