रेवाड़ी के बावल में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश की। पुलिस ने हथियारों से लैस तीनों बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ उन्हें मुखबिर की सूचना थी कि कुछ बदमाश मंडी के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी के आगे ही मोटरसाइकिल लगाकर पिस्तौल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने भागने की कोशिश की… लेकिन सीआईए टीम ने तीनों को क़ाबू कर लिया। इनके पास से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया…जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।