समालखा के पास नेशनल हाइवे नम्बर वन पर उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब गैस का टेंकर पलट गया। टेंकर पलटने से गैस का रिसाव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर एसडीएम पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। दरअसल ये टेंकर उतरांचल के काशीपुर से फ़ूड ग्रेड गैस लेकर पाकिस्तान जा रहा था । टेंकर के पलटने से ड्राइवर और चालक को मामूली चोटें आई हैं। वहीं एसडीएम ने बताया कि टेंकर के पलटने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।