बहादुरगढ़ के शास्त्री नगर से एक बच्चा घर के बाहर से अचानक लापता हो गया। 6 साल के बच्चे का नाम अजय है। परिजनों ने बच्चे का अपहरण होने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि वो घर के बाहर खेल रहा था तभी एक आल्टो कार उसके पास आकर रूकी जिसमें दो युवक सवार थे। कार से उतरकर दोनों युवक अजय के पास आए और खाने की कुछ चीज देने लगे। परिजनों ने उस और ज्यादा ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब देखा तो आल्टो कार और अजय दोनों गायब थे। परिजनों ने कई देर तक अजय को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन जब नहीं मिला तो उन्होनें इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।