पिछले दो दिनों में हथीनकुंड बैराज में लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से हरियाणा के कई इलाकों में जन-जीवन पर भारी असर डाला है। इसका असर जगाधरी में भी भारी मात्रा में देखा गया है। इन इलाकों के लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक की पिछले तैंतीस घंटों के बाद भी नेशनल हाइवे पर यातायात सुचारू नहीं हो सका है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इतनी परेशानियों के बावजूद यमुना नदी में पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है। वहीं अंबाला-सहारनपुर रेल लाइन पर कलानौर के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी मरम्मत नहीं होने की वजह से ये बंद है। उधर… जगाधरी के पैंतालीस गांवों में अभी-भी कई फुट तक पानी भरा हुआ है।

 

By admin