वहीं पानीपत के गांवों में भी यमुना ने अपना कहर बरपाया है। यमुना के पास पत्थरगढ़ गांव का बांध टूटने से दर्जनभर गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इस बांध के टूटने से आसपास की 50 हजार एकड़ से ज्यादा फसल तबाह हो गई है। यहां की सड़कों पर कई कई फीट तक पानी भर गया है जिससे गांवों का शहर से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। इन गांवों के लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।