हिसार में प्रोपर्टी टैक्स के बढाए जाने का विरोध शुरु हो गया है. हिसार की राजगुरु मार्केट समेत लक्ष्मी और अग्रसेन मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे काले झंडे लगा टैक्स के बढाए जाने का विरोध किया. दुकानदारों का कहना है कि बढ़ाया गया टैक्स गलत है और वो इसे नहीं मानेंगे. उन्होंने बडे टैक्स को वापस लेने की मांग की है। वहीं नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत कुलडिया ने कहा कि ये टैक्स पहले हाउस टैक्स के नाम से वसूला जाता था, लेकिन अब इस टैक्स में थोड़ा सा इजाफा किया गया है और इसे प्रोपर्टी टैक्स के नाम से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि टैक्स ना भरने की सूरत में हर महीने 18 फीसदी का इंटरेस्ट देना होगा।