महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सौ-सौ गज के प्लाटों में हो रही धांधली से, झज्जर के तलाव गांव के ग्रामीण काफी परेशान हैं। प्लाटों की रजिस्ट्री न होने से परेशान ग्रामिणों ने आज डीडीपीओ से मुलाकात कर न्याए की गुहार लगाई है। ग्रामीणों के मुताबिक तलाव गांव में करीब दो सौ लोग प्लाटों के लिए पात्र पाए गए थे। जिसमे से लगभग 45 प्लाटों की ही रजिस्ट्री करवाई गई है। उन्होंने बताया कि बार-बार अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।