कुरुक्षेत्र के सलपानी गांव की महिला पंच को पुलिस ने स्मैक रखने के आरोप गिरफ़्तार किया है। महिला पंच के पास से बत्तीस ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया…जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। महिला पंच के ख़िलाफ़ पहले भी दो मामले दर्ज हैं।