रोडवेज़ कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर सरकार को  अल्टीमेटम दे दिया है। ऑल हरियाणा रोडवेज़ ज्वाइंट कर्मचारी संघ 26 जून को रोहतक में मुख्यमंत्री के निवास स्थान का घेराव करेंगा।ये घोषणा संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने की।उनका कहना है कि छह फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ संघ की बैठक हुई थी जिसमें 14 मांगों को पूरा किए जाने पर सहमति बनी थी लेकिन सरकार ने इनके साथ विश्वातघात किया औऱ सिर्फ तीन चार मांगें ही मानी।गौरतलब है कि कर्मचारी संघ सरकार से 38 महीने की बकाया तनख्वाह देने,1993 बैच के कर्मचारियों को पक्का करने के साथ साथ टैक्निकल स्केल देने की मांग कर रहा है।

By admin