हिसार में हरियाणा राज्य कर्मचारी महासंघ का एक सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में कई अहम फैसले लिए गए। महासंघ ने प्रदेश सरकार के रिटायरमेंट के बाद काम के फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। महासंघ के नेताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर रिटायर्ड कर्मचारियों को काम नहीं करने देंगे। इस सम्मेलन में दिल्ली पुलिस के हरियाणा रोडवेज की बसों का चालान के मामले में प्रदेश सरकार ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो महासंघ और हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के सदस्य जुलाई के महीने में तीन दिन रोडवेज के बसों को दिल्ली के बॉर्डर में नहीं घुसने देंगे।