पंद्रह जून के बाद अब उन्नीस, बीस और इक्कीस जुलाई को हरियाणा रोडवेज की बस दिल्ली के बॉर्डर को क्रोस नहीं करेंगी। ये प्रदर्शन दिल्ली पुलिस के हरियाणा रोडवेज के बसों का चालान काटने के विरोध में होगा। रोडवेज यूनियन काफी लंबे समय से इसका विरोध करता आ रहा है। यूनियन का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने जो चालान काटे है चालानों को हरियाणा रोडवेज भरे नहीं तो प्रदेश सरकार। इन्हीं मांगों को लेकर हरियाणा रोडवेज कार्मचारी यूनियन के सदस्यों ने झज्जर में गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।