बारिश प्रदेश के कई हिस्सों में आफत की वजह बनी हुई है, लेकिन प्रदेश के कई हिस्से ऐसे भी है जो इस बारिश से खुश हैं. कैथल जिले के किसान खुश हैं, उनका कहना है कि धान की रोपाई के लिहाज से बरसात वरदान साबित हो रही है। कृषि वैज्ञानिकों का भी कहना है कि कैथल जिले में एक लाख पचपन हजार हैक्टेयर रकबे में धान लगाने का टारगेट रखा है जो पूरा हो जाएगा। बारिश भले ही प्रदेश के कई हिस्सों में आफत बनकर टूट रही हो, कई गांव बाढ़ की चपेट में हो, लेकिन कैथल जिले के लोग इस बारिश के लिए धान की रोपाई के लिहाज से काफी फायदेमंद बता रहे हैं। जिले के किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, उनका कहना है कि ये बारिश धान की रोपाई के लिए अच्छी है और इससे फसल भी अच्छी होगी। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कैथल जिले में एक लाख पचपन हजार हैक्टेयर रकबे में धान लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. वैज्ञानिकों ने किसानों को सालह दी है कि वो बरसात के पानी में ही फसल लगाए तो फसल अच्छी होगी और उसमें कीड़े भी नहीं लगेंगे।

 

By admin