पूंडरी के फरल गांव के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक फरल गांव का ही रहने वाला था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।