बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या आम होती है.. क्योंकि नाले गंदगी से भरे होते है। ऐसे में बारिश का पानी नालियों में से ओवर-फ्लो होकर बहता रहता है जिससे सड़के और गलियां पानी से लबालब हो जाती है। लेकिन इसको लेकर बल्लभगढ नगर निगम पहले से ही सचेत है। शहर की तमाम छोटी बड़ी नालियों को साफ करवाया गया है ताकि बारिश का पानी को शहर से बाहर निकाला जा सके। नगर निगम ये दावा भी कर रहा है कि इस बार बरसाती पानी समस्या खड़ी नहीं करेगा। उधर.. स्थानीय लोग भी नगर निगम के इस कदम को खूब सराह रहे हैं…। प्री मॉनसून की बारिश से शहर की सड़कों और गलियों पानी जमा नहीं हुआ था… ऐसे में स्थानीय लोग खुश नजर आ रहे हैं।