प्रदेश में बाढ़ के कहर ने एक और जान ले ली। समालखा के हथवाला गांव में एक लड़के को बचाने के चक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पंद्रह साल का रणजीत पानी से भरे खेतों में कुछ काम कर रहा था कि अचानक आए पानी का तेज बहाव से वो डूबने लगा। उसको डूबता देख पास में मौजूद शख्स राजेश पानी में कूद गया। रणजीत को राजेश ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन ज्यादा देर तक पानी में रहने के कारण उसका सांस फूलने लगी। जिससे वो डूब गया। राजेश का शव घंटों बाद खेतों में भरे पानी से कड़ी के मश्क्त के बाद निकाल लिया गया।

By admin