जींद के सिंधवीखेड़ा गांव में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले मज़दूर मेहनताना नहीं मिलने से परेशान हैं। गुस्साए मजदूर कस्सी और तसला लेकर बुधवार को एडीसी कार्यालय पहुंचे और मजदूरी दिए जाने की मांग की। मजदूरों का कहना है कि उन्हें एक महीने से मजदूरी नहीं दी जा रही है। जब वो जेई से मजदूरी देने की बात करते हैं तो जेई उनके साथ दुर्व्यवहार करता है और काम बंद करने की धमकी भी देता है। मजदूरों ने प्रशासन से जल्द समाधान करने की मांग की है ।