कुरुक्षेत्र के काली रोनो गांव में दहेज हत्या को लेकर पंचायत की गई। पंचायत में दहेज की बली चढी गांव की बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। दरअसल निर्मला की अठाईस अप्रैल को उसकी ससुराल में मौत हो गई थी। निर्मला के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। कुरुक्षेत्र के लाडवा हलके के काली रोनो गांव में  पंचायत बुलाई गई ।गांव की बेटी निर्मला को इंसाफ दिलवाने के लिए। दरअसल निर्मला की उसके ससुराल वालों के यहां प्रतापगढ़ गांव में 28 अप्रेल को मौत हो गई थी। निर्मला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का शक जताया था। उनका कहना था कि निर्मला का पोस्टमार्टम भी ससुराल वालों ने पंजाब के डेराबस्सी में करवाया था। जब उन्होनें मौत की वजह पूछी तो ससुराल वाले उनसे झगड़ने लगे। निर्मला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। परिजनों ने शव को हाइवे पर रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया था। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पुलिस बिसरा रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है और कैमरे के सामने कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने से कतरा रहा है।

By admin