यमुना के उफान का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. दरअसल यमुनानगर – कलानौर रेलवे स्टेशन के बीच पुलिया बह जाने की वजह से रेल यातायात ठप हो गया है. कई ट्रेंनों के रुट डायवर्ट किए गए हैं और कई ट्रेनें रद्द की गई है.  रेल यातायात बाधित होने का असर अंबाला रेलवे स्टेशन पर साफ दिख रहा है, ट्रेन के इंतजार में यहां रोज मर्रा के मुकाबले मुसाफिरों की ज्यादा भीड़ हैं। वैसे तो अंबाला रेलवे स्टेशन पर रोज ही मुसाफिरों की भीड रहती है, लेकिन इन दिनों यहां भी यमुना के उफान का असर साफ देखने को मिल रहा हैं….यमुना के कहर की वजह से यमुनानगर – कलानौर के बीच रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है, कई गाड़ियां रद्द की गई है, और कई के रुट डायवर्ट किए गए हैं…दरअसल यमुनानगर – कलानौर रेलवे स्टेशन के बीच पुलिया बह जाने की वजह से रेल यातायात ठप है, और ट्रैक को सहीं किए जाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे के लंबी दूरी की ज्यादातर अप और डॉउन गाडियों को रद्द करना पड़ा है, जिससे मुसाफिरों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गईं हैं. अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्री अपने ट्रेन के  लिए परेशान है। ट्रेनों के रद्द किए जाने की वजह से रेलवे को सैंकड़ो यात्रियों के टिकट के पैसे भी वापस करने पड़े है, रेलवे को इसके लिए अलग से दो काउंटर भी खोलने पड़े हैं. अंबाला रेलवे के वरिष्ठ स्टेशन मैनेजर ने बताया कि रेलवे ट्रैक को सही किए जाने काम जोरों पर चल रहा है

By admin