जींद के सामान्य अस्पताल में विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है. विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने वालों का कहना है कि उन्हें प्रमाण पत्र बनवाने के दस्तावेजों को जमा करवाने के लिए ना तो कोई अधिकारी मिलता है और ना ही कोई कर्मचारी. उनके मुताबिक वो कई दफा संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से वाकिफ करा चुके हैं, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली….बुधवार को भी जब प्रमाण पत्र के दस्तावेज जमा कराने के लिए उन्हें कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं मिले तो विकलांगों ने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।