कोयला घोटाले में घिरे कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल को लेकर भी विपक्ष ने कांग्रेस के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जानबूझकर नवीन जिंदल को विदेश भेजा है ताकि उन्हें गिरफ्तारी से बचाया जा सके। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे बीजेपी – हजकां के नेताओं ने कहा की सीबीआई को कानून का सहारा ले जिंदल को गिरफ्तार करना चाहिए।