कुरूक्षेत्र में गैर शिक्षक संघ के कर्मचारियों ने वीसी और रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव कर केयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुंटिया के बैनर तले ये घेराव किया गया। कुंटिया के प्रधान मान सिंह ने बताया कि केयू प्रशासन काफी समय से कर्मचारियों की प्रमोशन नहीं कर रही है और ना ही निचली श्रेणी के लोगों की नियमित भर्ती की जा रही है। यही वजह है कि अब कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं और आने वाले दो और तीन जुलाई को केयू में पूरी तरह से पैन डाउन,टूल डाउन हडताल करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।